चोरी हुआ मोबाइल अगर स्विच ऑफ हो, तो इस तरीके से कर सकते हैं ट्रैक [If the stolen mobile is switched off, you can track it in this way]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। आज के समय में जिस तरीके से लोग अपनी जेब में मोबाइल रखा करते हैं, उससे चोरों को चुराने में बहुत ही आसानी हो जाती है।

मोबाइल चोरी की घटनाएं अक्सर देखने और सुनने को मिलती हैं। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है।

मोबाइल चोरी करने वाले तुरंत मोबाइल को ऑफ कर देते हैं जिससे ट्रैक करने में परेशानी होती है।

बता दें कि गूगल ने अपना खास फीचर ‘फाइंड माय डिवाइस’ का अपग्रेड वर्जन जारी कर दिया है, इस अपग्रेड के बाद अगर आपका फोन स्विच ऑफ भी रहता है तो भी आपको अपने फोन का लोकेशन पता चल सकता है।

अब मोबाइल फोन में यह फीचर उपलब्ध

बता दें कि गूगल ने इस फीचर का ऐलान में 2023 में ही किया था, लेकिन अब जाकर स्मार्टफोन में यह फीचर उपलब्ध होने लग गया है।

बता दे क्या आईफोन पहले से ही इस तरीके के फीचर्स लॉन्च कर चुका है अगर आप आईओएस यूजर है तो आपको अपने डिवाइस में फाइंड माय सेटिंग बस इनेबल करना रहता है।

इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है और अपने नाम के ऑप्शन पर टैप करके फाइंड माय पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपने डिवाइस में फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन दिखेगा और वहां पर क्लिक करना है और यहां से सेटिंग ऑन कर देना है।

एंड्राइड फोन की इस प्रकार करें सेटिंग

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको फाइंड माय डिवाइस की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद इस अकाउंट में आपके लॉगिन करना होगा जिससे आपने खो गए फोन में लॉगिन किया है।

यहां आपके उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट मिल जाएगी जिसमें आपने इस अकाउंट से लॉगिन किया होगा। यहां से आप अपने फोन की लास्ट लोकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

डेटा खपत में जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं