सहरसा, एजेंसियां। बिहार के सहरसा जिले के से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। महिला के प्रेमी, जो कि एक पूर्व वार्ड सदस्य भी है, ने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
इस घटना के बाद महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और फिर खुद ही उनका विवाह करवा दिया।
घटना का विवरण
पीड़िता की शादी 12 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। शादी के बाद भी महिला और उसके प्रेमी के बीच रिश्ते कायम रहे। प्रेमी युवक की भी शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं।
सोमवार, 16 दिसंबर को महिला का पति अपनी पत्नी और प्रेमी को घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में आकर पति ने दोनों की पिटाई की और फिर ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी।
पुलिस की भूमिका
घटना के बाद स्थानीय बैजनाथपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और हिंदू रीति रिवाज से उनकी शादी करवा दी। महिला ने पुलिस के सामने प्रेमी के साथ रहने की सहमति जताई और दोनों को सहमति पत्र भरवाकर उनके साथ भेज दिया गया।
इस पूरे मामले को लेकर इलाके में हलचल मची हुई है और लोग इस अनोखी घटना पर चर्चा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
देवघर में शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में पकड़ी गई,

