Housefull 5: हाउसफुल 5’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कुछ शब्द और सीन को मिला बदलाव का आदेश [Censor board’s scissors were used on ‘Housefull 5’, some words and scenes were ordered to be changed]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Housefull 5:

मुंबई, एजेंसियां। अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने यू/ए (16+) सर्टिफिकेट प्रदान किया है। यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है और इसके फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स पर कट लगाई है।

Housefull 5: डायलॉग्स और शब्दों में बदलाव के निर्देश

CBFC ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स और शब्दों में बदलाव के निर्देश दिए हैं। उदाहरण के लिए, ‘निकल दूंगी’ और ‘अपने’ जैसे डायलॉग्स को एडिट करने को कहा गया है, जबकि ‘आइटम’ और ‘ह***म’ जैसे शब्दों को अधिक उपयुक्त शब्दों से बदलने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, फिल्म की कुल अवधि में 11 सेकंड की फुटेज काटी गई है।

Housefull 5: तीन प्रमुख विजुअल कटे गए

फिल्म में तीन प्रमुख विजुअल कट किए गए हैं ,‘शैम्पेन कमिंग’ सीन को छोटा किया गया है, दो सीन जिनमें हाथ के इशारे थे, उन्हें मॉडिफाई किया गया है, और एक ‘सेंसुअस सीन’ को 2 सेकंड छोटा किया गया है। इसके अलावा, 1 घंटे 53 मिनट के समय में एक डायलॉग को पूरी तरह हटाने का आदेश भी दिया गया है।

Housefull 5: फिल्म में कौन कौन है

‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और अन्य कई सितारे भी शामिल हैं। इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा तरुण मनसुखानी ने संभाला है।

इसे भी पढ़ें

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने फुले फिल्म पर सेंसर बोर्ड की नीति पर सवाल उठाए, कहा- लोग बेवकूफ नहीं हैं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं