हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मकसद भारत की शासन प्रणाली को राजनीतिक रूप से बदनाम करना भी थाः अडाणी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां : अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल जनवरी में आई अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट न केवल विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार वाले समूह को अस्थिर करने बल्कि भारत की शासन (गवर्नेंस) प्रणाली को राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए भी लाई गई थी।

शॉर्ट-सेलर एवं निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर शेयरों के भाव में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी।

उस समय समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया था। इस साल उसे उच्चतम न्यायालय से भी राहत मिली जब न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया कि उसे अतिरिक्त जांच का सामना करने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड की कांग्रेस विधायक ने अयोध्या में किया रामलला का दर्शन, कहा-सपना पूरा हुआ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं