हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद की पेंटिंग के लिए कमेटी का गठन किया [High Court formed committee for painting of Sambhal Jama Masjid]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

इलाहाबाद, एजेंसियां। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल जिले की शाही जामा मस्जिद में रंगाई पुताई की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

इस कमेटी में मस्जिद के मुतवल्ली के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सदस्य भी शामिल होंगे। हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया।

मस्जिद के रंगाई पुताई की आवश्यकता रमज़ान के महीने के शुरू होने के कारण महसूस की जा रही थी। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि इस काम के दौरान मस्जिद के किसी भी ढांचे को नुकसान नहीं होना चाहिए। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट यह निर्णय लेगा कि रंगाई पुताई कैसे की जाएगी।

शनिवार को होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को निर्धारित की है, जहां जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच इस पर विचार करेगी।

मस्जिद कमेटी की ओर से मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने याचिका दायर की थी, जिसमें मस्जिद की रंगाई-पुताई और सफाई की अनुमति मांगी गई थी। हिंदू पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा था।

यह मामला भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) द्वारा रमज़ान के दौरान मस्जिद की रंगाई-पुताई और मरम्मत के आवेदन को खारिज करने के बाद उठाया गया था, जिसके खिलाफ मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

इसे भी पढ़ें

शाही इमाम बुखारी ने मुसलमानों से की अपील-मस्जिद के अंदर पढ़ें नमाज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं