सेंसेक्स में भारी गिरावट, निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपए घटी

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली : शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव के बाद 906 अंक की गिरावट पर 72762 अंक के लेवल पर बंद हुआ है।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 338 अंक की कमजोरी पर 21997 अंक के लेवल पर बंद हुआ है।

बीएसई सेंसेक्स में भारी गिरावट की वजह से निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपए घट गई है। शेयर बाजार में कमजोरी की वजह स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में आई भारी बिकवाली है।

बुधवार को स्मॉल कैप इंडेक्स पांच फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि मिडकैप में तीन फ़ीसदी से अधिक की कमजोरी आई।

माइक्रो कैप और एसएमई स्टॉक भी 5 फ़ीसदी की कमजोरी पर बंद हुए। शेयर बाजार के कई एक्सपर्ट और पूंजी बाजार नियामक सेबी की मुखिया ने कहा है कि स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक में बबल बन रहा है जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भारी बिकवाली जारी है।

शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी आईटीसी के शेयर 4.29 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए।

आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में भी तेजी रही जबकि पावर ग्रिड, कोल इंडिया सात फ़ीसदी से अधिक गिरकर बंद हुए।

अडानी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी में भी करीब 7 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है। बुधवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई।

दिन के कामकाज में बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक तक नीचे गिर गया था और निफ्टी करीब 400 अंक गिरकर कामकाज कर रहा था।

शेयर बाजार के दिन के कामकाज में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सोने के बदले दिये गये कर्ज की समीक्षा करे: वित्त मंत्रालय

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं