Health Tips: फैटी लिवर की पहचान कैसे करें? इन 6 लक्षणों को न करें नजरअंदाज [ How to identify fatty liver? Do not ignore these 6 symptoms]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Health Tips:

फैटी लिवर आज के समय में एक सामान्य लेकिन गंभीर समस्या बन चुकी है। इसके लक्षण शुरुआती अवस्था में दिखाई नहीं देते,लेकिन समय रहते अगर ध्यान न दिया जाए, तो यह स्थिति और बिगड़ सकती है। फैटी लिवर में लिवर की कोशिकाओं में अधिक फैट जमा हो जाता है, जिससे लिवर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।
जानिए, फैटी लिवर के कुछ आम लक्षणों के बारे में, जिनकी अनदेखी अक्सर लोग साधारण

Health Tips: समस्या समझकर कर देते हैं:

थकान और कमजोरी:

फैटी लिवर से जूझ रहे व्यक्ति की ऊर्जा स्तर में गिरावट आ जाती है, और वह बिना किसी भारी काम के भी थका हुआ महसूस करने लगता है।

पेट फूलना और अपच:

इस बीमारी में पाचन तंत्र पर असर पड़ता है, जिससे गैस, अपच, मरोड़ और पेट फूलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

स्किन और आंखों का पीलापन:

लिवर की कार्यक्षमता कम होने के कारण बिलिरुबिन का स्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण त्वचा और आंखों में पीलापन दिखने लगता है।

पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में भारीपन या दर्द:

लिवर शरीर के दाहिनी ओर स्थित होता है, और फैटी लिवर की स्थिति में इस हिस्से में हल्का दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है।

वजन बढ़ाने या घटाने में परेशानी:

फैटी लिवर मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है, जिसके कारण कुछ लोगों का वजन तेजी से बढ़ने लगता है या घटने लगता है।

एकाग्रता में कमी:

लिवर शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है, और जब लिवर ठीक से काम नहीं करता, तो इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है, जिससे एकाग्रता में कमी हो सकती है।

इन लक्षणों पर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह और गंभीर समस्या का रूप ले सकता है। ऐसे में यदि आपको इन लक्षणों का अनुभव हो, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें

गलत तरीके से खाने पर जहर बन सकता है कुट्टू का आटा, जानें सेहत से जुड़ी अहम बातें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं