Health Tips:
आजकल के जीवनशैली में खानपान का ध्यान न रखने और ज्यादा जंक फूड खाने की वजह से मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। मोटापे का शिकार होने से शरीर में कई गंभीर और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि अत्यधिक मोटापे से 16 आम स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें से कई जानलेवा साबित हो सकती हैं।
Health Tips:
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 2.7 लाख से अधिक लोगों के डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि मोटापे के बढ़ते स्तर के साथ कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। अध्ययन में सामने आए 16 प्रमुख बीमारियों में शामिल हैं:
उच्च रक्तचाप
टाइप 2 डायबिटीज
हाइपरलिपिडिमिया/डिस्लिपिडेमिया
हार्ट फेलियर
अनियमित दिल की धड़कन
एथेरोस्क्लेरोटिक हृदय रोग
क्रोनिक किडनी रोग
पल्मोनरी एंबोलिज्म
शरीर की नसों में खून का थक्का
गाउट
फैटी लिवर
पित्त की पथरी
स्लीप एप्निया
दमा
अम्लता
पेट की जलन (गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स)
हड्डियों व जोड़ों की बीमारी (ऑस्टियोआर्थराइटिस)
Health Tips:
इस अध्ययन से यह भी पता चला कि मोटापे के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव स्लीप एप्निया, टाइप 2 डायबिटीज और फैटी लिवर पर पड़ता है। इसलिए, विशेषज्ञों का कहना है कि मोटापे को नियंत्रित करना और समय रहते इलाज कराना बेहद जरूरी है ताकि इन खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें

