Health Tips: 30 की उम्र के बाद डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें, बुढ़ापे की रफ्तार होगी धीमी [After the age of 30, definitely include these things in the diet, the speed of aging will slow down]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Health Tips:

30 की उम्र के बाद शरीर में कई जैविक बदलाव शुरू हो जाते हैं – जैसे मेटाबॉलिज्म का धीमा होना, स्किन की चमक कम होना और हड्डियों का कमजोर होना। ऐसे में अगर सही खानपान को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए, तो उम्र के असर को काफी हद तक रोका जा सकता है।

Health Tips: डाइट में क्या शामिल करें?

नट्स और सीड्स:

बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं। ये स्किन को झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचाते हैं और दिमाग की सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां:

पालक, मेथी, सरसों जैसी सब्जियां आयरन, फोलेट, विटामिन K और फाइबर से भरपूर होती हैं। ये कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाती हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करती हैं।

मौसमी फल:

अनार, अमरूद, जामुन और ब्लूबेरी जैसे फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, स्किन की रौनक बढ़ाते हैं और इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं।

दही और छाछ:

ये प्रोबायोटिक गुणों से भरपूर होते हैं। पाचन बेहतर करते हैं, पेट की समस्याओं से बचाते हैं और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।

हल्दी और अदरक :

इनकी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण जोड़ों के दर्द, सूजन और स्किन प्रॉब्लम्स में राहत देते हैं। रोज़मर्रा की डाइट में शामिल करने से शरीर की एजिंग प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

अगर आप 30 के बाद भी युवा और ऊर्जावान दिखना चाहते हैं, तो इन हेल्दी चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ये न सिर्फ उम्र के असर को कम करेंगे बल्कि शरीर को अंदर से स्वस्थ बनाए रखेंगे।

इसे भी पढ़ें

Health Tips: अनमोल है प्याज का पानी, पीकर देखिये, सेहत रहेगा बुलंद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं