अफवाहें रोकने के लिए क्या किया
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय विमानों को लगातार मिल रही बम धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, मेटा और एयरलाइन कंपनियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की।
सरकार ने पूछा,‘आपने इन खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए क्या किया। जो हालात हैं, उनसे जाहिर होता है कि आप जुर्म को बढ़ावा दे रहे थे।’
इंडियन एयरलाइंस को ₹600 करोड़ का नुकसान:
9 दिनों में 170 से ज्यादा विमानों को धमकियां मिली हैं। धमकियों के चलते एविएशन सेक्टर को करीब 600 करोड़ का नुकसान हो चुका है। एक धमकी की वजह से एक फ्लाइट को 1 से 3 करोड़ रुपए तक का नुकसान होता है।
इनमें फ्यूल डम्प करने का खर्च, पैसैंजर्स के ठहरने की व्यवस्था और नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स की लैंडिंग कॉस्ट शामिल होती है।
इसे भी पढ़ें

