सरकारी नौकरी: NCERT में प्रोफेसर समेत 123 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन [Government Jobs: Vacancy for 123 posts including professor in NCERT, apply this way]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि की जानकारी नहीं दी गई है।

पदों का विवरण :

प्रोफेसर : 33 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर : 32 पद

एसोसिएट प्रोफेसर : 58 पद

कुल पदों की संख्या : 123

शैक्षणिक योग्यता :

प्रोफेसर : पीएचडी डिग्री, 10 साल का वर्क एक्सपीरियंस।

एसोसिएट प्रोफेसर : पीएचडी डिग्री, मास्टर डिग्री, 8 साल का वर्क एक्सपीरियंस।

असिस्टेंट प्रोफेसर : मास्टर डिग्री या पीएचडी।

असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी में मास्टर डिग्री।

आयु सीमा :

जारी नहीं

सैलरी :

प्रोफेसर : लेवल – 14 के अनुसार, 1,44,200 रुपए प्रतिमाह।

एसोसिएट प्रोफेसर : लेवल 13 ए के अनुसार, 1,31,400 रुपए प्रतिमाह।

असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन : लेवल 10 के अनुसार, 57,700 रुपए प्रतिमाह।

फीस :

अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

चयन प्रक्रिया :

इंटरव्यू बेसिस पर।

ऐसे करें आवेदन :

एनसीईआरटी की वेबसाइट ncert.nic.in पर लॉग ऑन करें।

“रिक्तियों” अनुभाग में “विभिन्न गैर-शैक्षिक पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करना” के तहत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।

खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें। अपना आवेदन पत्र भरें।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।

फॉर्म को डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

इसे भी पढ़ें

NCERT में बिना परीक्षा भर्ती का मौका

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं