जम्मू- कश्मीर पुलिस में SI बनने का सुनहरा मौका, यहां 669 पदों पर निकली भर्ती [Golden opportunity to become SI in Jammu and Kashmir Police, recruitment for 669 posts here]

2 Min Read

श्रीनगर, एजेंसियां: Police Bharti 2024-25 पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दअरसल, जम्मू और कश्मीर सर्विसेज़ सिलेक्शन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है।

जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने गृह विभाग में कुल 669 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

3 दिसंबर से शुरू होगा आवेदन

जम्मू- कश्मीर पुलिस भर्ती 2024-25 उम्मीदवारों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपना आवेदन जमा करवाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। जो 2 जनवरी तक चलेंगी।

इस अवधि के दौरान ही फीस जमा करवाई जा सकेगी। उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ही अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करवाना है। इसके अलावा कोई भी अन्य तरीका नहीं मंजूर होगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों के पास अपनी वैध ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी अपलोड करना होगा और अपने साफ हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।

श्रेणी का प्रमाण पत्र भी साथ में अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह सही सूचना उपलब्ध करवा रहे हैं और वह ऑनलाइन आवेदन के लिए भरने वाली सूचना के लिए स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

चयन प्रक्रिया

एसआई पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैन्डर्ड टेस्ट (पीएसटी), फिजिकल एन्ड्योरेन्स टेस्ट (पीईटी), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसमें चयनित उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। अतिरिक्त जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखनें की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहली बार 13 क्षेत्रीय भाषाओं में करायी जाएगी

Share This Article
Exit mobile version