सोना ₹710 बढ़कर ₹73,800 पर पहुंचा, ₹78 हजार तक जा सकता है [Gold increased by ₹ 710 to ₹ 73,800, can go up to ₹ 78 thousand]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

एक किलो चांदी ₹1,600 बढ़कर ₹94,800 पर

नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने-चांदी की कीमतों में शनिवार को भी तेजी जारी है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 710 रुपए बढ़कर 73,800 रुपए पर पहुंच गया है।

कल इसके दाम 73,090 रुपए प्रति दस ग्राम थे। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस साल के आखिर तक सोना 78 हजार रुपए तक जा सकता है।

वहीं एक किलो चांदी 1,600 रुपए बढ़कर 94,800 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 93,200 रुपए किलो प्रति पर थी।

महीने सोने-चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 30 जून को सोना 72,280 रुपए चांदी 90,000 रुपए पर थी।

इसे भी पढ़ें

चढ़ रहे सोने-चांदी के भाव, सोना 209 रुपए बढ़कर 72,435 रुपए पर पहुंचा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं