सोना ₹1,049 बढ़कर ₹74,093 प्रति 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹2,617 महंगी होकर ₹88,917 प्रति किलोग्राम बिक रही [Gold increased by ₹ 1,049 to ₹ 74,093 per 10 grams, silver became costlier by ₹ 2,617 and was being sold at ₹ 88,917 per kg]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 14 सितंबर को सोना 73,044 रुपए पर था, जो अब (21 सितंबर) 74,093 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,049 रुपए बढ़ी है।

चांदी में भी उछाल

वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 86,100 रुपए पर थी, जो अब 88,917 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,617 रुपए बढ़ी है।

इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। वहीं सोने ने 21 मई को 74,222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

इसे भी पढ़ें

सोने-चांदी के दाम में बदलाव, जानें क्या है कारण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं