सोना-चांदी के दाम में आज गिरावट, सोने का भाव ₹301 गिरकर ₹76,152 हुआ [Gold and silver prices fell today, gold price fell by ₹ 301 to ₹ 76,152]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चांदी 213 रुपए सस्ती हुई

नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने-चांदी के दाम में आज गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 301 रुपए गिरकर 76,152 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,453 रुपए प्रति दस ग्राम थी

चांदी के दाम में भी गिरावटः

चांदी के दाम में भी गिरावट है। ये 213 रुपए गिरकर 90,997 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 91,210 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

इसे भी पढ़ें

हफ्ते के पहले दिन क्या है जानिए सोने-चांदी की कीमत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं