Ghibli Image: भारत में Ghibli इमेज ट्रेंड का जलवा, OpenAI ने 70 करोड़ इमेज बनाने का आंकड़ा किया साझा [Ghibli image trend is popular in India, OpenAI shared the data of creating 70 crore images]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Ghibli Image:

नई दिल्ली, एजेंसियां। इन दिनों “घिबली स्टाइल” इमेज बनाने का ट्रेंड इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। चैटजीपीटी के GPT-4o मॉडल द्वारा उपलब्ध कराए गए इस फीचर के माध्यम से लोग अपनी असली तस्वीरों को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इस ट्रेंड में भारतीय यूजर्स सबसे आगे हैं।

Ghibli Image: 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने बनाई घिबली इमेजेज

ओपनएआई के चैटबोट ChatGPT पर 25 मार्च के बाद से अब तक 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने 70 करोड़ से अधिक घिबली इमेजेज बनाई हैं। OpenAI के COO ब्रैड लाइटकैप ने बताया कि भारत इस फीचर के लिए सबसे तेजी से बढ़ता मार्केट बन चुका है।

Ghibli Image: ओपनएआई के सर्वर और ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) पर बढ़ा लोड

इस फीचर का उपयोग न सिर्फ आम लोग, बल्कि नेता और सेलिब्रिटीज भी कर रहे हैं, जिससे इसका क्रेज और बढ़ गया है। हालांकि, इतनी भारी डिमांड के कारण ओपनएआई के सर्वर और ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) पर लोड बढ़ गया है, जिससे कुछ यूजर्स को स्लो सर्विस और डिले का सामना करना पड़ रहा है। ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि उनके ग्राफिक सिस्टम “पिघल” रहे हैं।

Ghibli Image: फ्री यूजर्स को भी परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

फ्री यूजर्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अब चैटजीपीटी ने फ्री अकाउंट वाले यूजर्स के लिए घिबली इमेज जनरेशन पर लिमिट लगा दी है। फ्री यूजर्स अब दिनभर में केवल तीन घिबली इमेज ही बना सकते हैं, और इसके प्रोसेसिंग में भी धीमी गति आ रही है। कई यूजर्स ने एरर और कॉपीराइट वॉयलेशन की शिकायतें भी की हैं।

यह ट्रेंड भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है, और ओपनएआई ने भी इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से स्केल करने की योजना बनाई है।

इसे भी पढ़ें

टेकः OpenAI का नया सर्च इंजन चैटजीपीटी सर्च लॉन्च

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं