Genelia viral video : बड़ी दुर्घटना से बचीं जेनेलिया, वायरल वीडियो ने बढ़ाई फैंस की चिंता [Genelia escapes a major accident, viral video increases fans’ concern]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Genelia viral video :

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा हाल ही में एक दुर्घटना से बाल-बाल बचीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को जेनेलिया अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर जा रही थीं, तभी यह घटना हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहले अपने बच्चों को कार में बैठाती हैं और फिर खुद बैठने के लिए झुकती हैं, तभी ड्राइवर गलती से कार चला देता है। इससे जेनेलिया संतुलन खो देती हैं, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया और ड्राइवर ने भी कार रोक दी। सौभाग्य से इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई।

Genelia viral video : फैंस ने जताई सोशल मीडिया पर चिंता

वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई और ड्राइवर की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, “जल्दी क्या थी भाई, पहले देख तो लेते!” जबकि दूसरे ने कहा, “बाल-बाल बच गईं, ड्राइवर को ध्यान रखना चाहिए था।” इस घटना के बाद लोगों ने सेलेब्रिटी सुरक्षा और सावधानी को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

Genelia viral video : जेनेलिया जल्द ही आमिर खान के नजर आएंगी

वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया जल्द ही आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आएंगी, जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले वह ‘ट्रायल पीरियड’ जैसी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में दिखाई दी थीं।

इसे भी पढ़ें

viral video :टाटीसिल्वे में खुलेआम राइफल लेकर घूम रहे व्यक्ति एक कुत्ता को मारी गोली, वीडियो हुआ वायरल 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं