गौतम अडाणी भारत के सबसे अमीर कारोबारी

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में भारत के सबसे अमीर बन गए हैं।

उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के कारण 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर हैं।

गौतम अडाणी की नेटवर्थ इस साल 26.8 बिलियन डॉलर (करीब 2.23 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 111 बिलियन डॉलर (करीब 9.26 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है।

वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 12.7 बिलियन (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 109 बिलियन डॉलर (करीब 9.09 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।

फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट 16.93 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं।

उनके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के CEO इलॉन मस्क 16.93 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 16.60 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे और मेटा के फाउंडर चौथे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 13.85 लाख करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 72 रुपये सस्ता, फ्लाइट भी सस्ती होगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं