मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार [Gang involved in stealing mobile tower equipment arrested]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

40 लाख का सामान बरामद

मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के ठाणे में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने के आरोप में एक गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये का चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह गिरोह ठाणे जिले के अचोले, वलिव, और पेल्हार समेत अन्य राज्यों में भी 20 से अधिक चोरी की घटनाओं में शामिल था। गिरोह के सदस्य मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस 5G नेटवर्क में काम आने वाले अत्यधिक महत्वपूर्ण उपकरण AZNA कार्ड की चोरी की जांच कर रही थी। इस जांच के दौरान मीरा-भायंदर और वसई-विरार क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई।

पुलिस ने तकनीकी और खुफिया जानकारी की मदद से गिरोह का पता लगाया और उनके पास से चोरी किए गए 36 AZNA कार्ड बरामद किए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह मोबाइल टावर से चुराए गए कंपोनेंट्स को हांगकांग और चीन के ब्लैकमार्केट में बेचने की योजना बना रहा था। चोरी किए गए उपकरणों का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर भी बदला जा रहा था।

जांच से यह भी पता चला है कि ये महंगे उपकरण न केवल मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से चुराए गए थे, बल्कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और गोवा से भी चोरी किए गए थे।

इसे भी पढ़ें

चोरी हुआ मोबाइल अगर स्विच ऑफ हो, तो इस तरीके से कर सकते हैं ट्रैक

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं