दो बार लैंडिंग की कोशिश में खत्म हुआ फ्यूल,हवा में 20 मिनट तक 200 यात्रियों की अटकी रहीं सांसें [Fuel ran out in two attempts to land, 200 passengers were stuck in the air for 20 minutes]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

लखनऊ, एजेंसियां। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल को एयर इंडिया के पायलट ने ईंधन खत्म होने का इमरजेंसी मैसेज भेजा।

इस दौरान करीब 20 मिनट तक फ्लाइट में सवार करीब 200 यात्रियों की सांसें भी अटकी रही। गनीमत यह रही कि फ्लाइट की सकुशन इमरजेंसी लैंडिंग करवा ली गई।

दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-431 ने 12.20 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1.30 बजे लखनऊ लैंड होनी थी। फ्लाइट टाइम से पहुंची, लेकिन पायलट लैंडिंग नहीं करवा पाया। उसने दुबारा कोशिश की, लेकिन असफल रहा।

इस दौरान विमान हवा में काफी देर तक चक्कर लगाता रहा, जिसकी वजह से ईंधन खत्म होने लगा। इसके बाद पायलट ने ATC को इमरजेंसी मैसेज भेजा, जिसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्री सहम गए।

इसे भी पढ़ें

काला धुआं निकलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं