UP में चार IPS का तबादला, SN साबत बने डीजी सीबीसीआईडी

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लखनऊ,एजेंसियां: यूपी में मंगलवार को चार आईपीएस अफसरों का तबादला करते हुए उनके दायित्व क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया।

जारी लिस्ट के मुताबिक, डीजी जेल एसएन साबत हटाए गए। पीवी रामशास्त्री नए डीजी जेल होंगे। एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक सीबीसीईडी बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार 1989 बैच के आईपीएस अफसर पीवी रामशास्त्री इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात रहे।

इसके अलावा डीजी कारागार प्रशासन एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।

वहीं पुलिस मुख्यालय से अटैच आईपीएस एन. रविंद को डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे आनंद स्वरूप को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए दो अफसरों को तैनाती दी गई है।

केंद्र में एडीजी बीएसएफ जैसे कई अहम पदों पर तैनात रहे यूपी कैडर के आईपीएस अफसर पीवी रामशास्त्री को जेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

उन्हें डीजी कारागार प्रशासन एव सुधार सेवाएं का प्रभार दिया गया है। वहीं एसएन साबत को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है।

इससे पहले एसएन साबत डीजी कारागार प्रशासन एव सुधार सेवाएं थे।

इसे भी पढ़ें

भूल कर भी न करें ये काम वर्ना बंद हो जायेगा व्हाट्सऐप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं