विदेशी फंडिंग केस, भीड़ ने मुफ्ती को NIA से छुड़ायामस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद महिलाओं ने टीम को घेरा [Foreign funding case, mob freed Mufti from NIA. Women surrounded the team after the announcement from the mosque.]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

झांसी, एजेंसियांउत्तर प्रदेश के झांसी में शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को उग्र भीड़ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत से छुड़ाकर ले गई। NIA ने यूपी ATS के साथ विदेशी फंडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा। टीम ने 8 घंटे तक घर में तलाशी और पूछताछ की।

गुरुवार सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकलने लगी तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करने करते हुए उग्र हो गए। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई, इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। ये सभी मस्जिद से हुई अनाउसमेंट के बाद जुटे थे।

भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर ले जाने लगी। NIA ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच झड़प और धक्का-मुक्की हुई। लोग मुफ्ती को खींचकर साथ ले गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की है।
इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों और परिवार के लोगों को समझाया, फिर सभी माने। पुलिस को इसमें 3 घंटे का वक्त लग गया।

इसे भी पढ़ें

दिलजीत दोसांझ का तेलंगाना सरकार पर कटाक्ष-विदेशी मनमर्जी करें, अपने कलाकारों पर रोक क्यों

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं