पजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग, बाल-बाल बचे [Firing on former Punjab Deputy CM Sukhbir Singh Badal, narrow escape]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

अमृतसर, एजेंसियां। पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है।

स्वर्ण मंदिर के मेन गेट पर उन पर गोली चलायी गयी, हालांकि वे सही सलामत हैं। वे श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे। पुलिस ने गोली चलाने के संदेही गुनहगार नारायण सिंह चौरा को गिरफ्तार कर लिया है।

सुरक्षाकर्मियों ने दिखाई तत्परताः

बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सुखबीर सिंह बादल घंटाघर की तरफ श्री हरमंदिर साहिब के गेट के पास मौजूद थे। इसी दरम्यान एक शख्स आया, अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और सुखबीर बादल को टारगेट कर गोली चला दी।

पिस्तौल निकालते ही सुखबीर के सुरक्षाकर्मी हरकत में आये और उसका हाथ ऊपर कर दिया, जिससे गोली हवा में चल गयी।

सुरक्षा कर्मियों ने तुंरत सुखबीर सिंह बादल को अपेन सुरक्षा घेरे में ले लिया। वहीं, आरोपी को भी दबोच लिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हमलावर पकड़ा गयाः

जानकारी के अनुसार हमलावर नारायण सिंह चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रहा है। चौरा 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है।

पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है।

इसे भी पढ़ें

बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला, फायरिंग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं