Fire in Muzaffarpur: भीषण आग से चार मासूमों की मौत, दर्जनों घर जलकर राख [Four innocent children died in a fierce fire, dozens of houses burnt to ashes]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Fire in Muzaffarpur:

मुजफ्फरपुर, एजेंसियां। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी पंचायत स्थित महादलित टोला में अचानक लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। इस हादसे में चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

Fire in Muzaffarpur: तेज लपटों से बेबस हुए लोग, सिलेंडर बना विस्फोट का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा घर में रखे एक गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। आग इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही उसने पूरे टोले को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर में हुए जोरदार धमाके से उसका मलबा सौ फीट ऊपर तक उड़ गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

एक ग्रामीण ने रोते हुए बताया, हमने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा सका,” प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण नाराज इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा है।

उनका कहना है कि दमकल विभाग को समय पर सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक चार बच्चों की जान जा चुकी थी और पूरा टोला राख में तब्दील हो चुका था। एक स्थानीय महिला ने बताया, “हम चिल्लाते रहे, फोन करते रहे, लेकिन कोई समय पर नहीं आया। सब कुछ जल गया, हमारे बच्चे भी चले गए।”

इसे भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में महिला राजस्वकर्मी ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं