अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात के नवसारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार सुबह रसायन का रिसाव होने के कारण एक गोदाम में आग लग गई। इस आग में झुलसे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हैं।
इस मामले की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची 5 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
रसायन लीक होने की वजह से लगी आगः
बताया गया कि ट्रक में रखे एक बैरल से रसायन लीक होने से गोदाम में आग लग गई। आग सबसे पहले ट्रक में लगी, फिर पूरे गोदाम में फैल गई। इस घटना में काम कर रहे 3 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि 3 अन्य कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जबकि 1 अभी भी लापता है। फिलहाल, गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।
इसे भी पढ़ें

