कॉमेडियन कुणाल कामरा पर FIR; कहा- माफी नहीं मांगूंगा [FIR filed against comedian Kunal Kamra; said- I will not apologize]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट मामले में कॉमेडियन कुणाल पर FIR हुई है। कामरा ने 23 मार्च को वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने एक पैरोडी सॉन्ग में बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। पुलिस ने कामरा से फोन पर पूछताछ की, उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। जिस स्टूडियो में कामरा ने परफॉर्म किया था, उसे बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अवैध बताते हुए गिरा दिया।

कामरा का पैरोडी सॉन्ग, जिस पर हुआ विवादः

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

कॉमेडियन समय रैना ने माफी मांगी:

कॉमेडियन समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के डेढ़ महीने बाद माफी मांगी है। रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल को लिखे लेटर में कहा कि वो सावधानी बरतेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। 8 फरवरी को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एपिसोड रिलीज हुआ था, जिसमें यूटयूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दे कमेंट्स किए थे।

इसे भी पढ़ें

कॉमेडियन कुणाल कामरा पर FIR; कहा- माफी नहीं मांगूंगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं