चुनाव पूर्व फाइनल ओपिनियन पोलः बीजेपी को 366 सीटों का अनुमान

IDTV Indradhanush
2 Min Read

झारखंड में बीजेपी को 12 और झामुमो को 2 सीटों का अनुमान

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की घोषणा आज यानी 16 मार्च, 2024 को दोपहर बाद 3 बजे करने वाला है।

इसकी घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी। सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं।

सभी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत के लिए रणनीति बनाने में जुटी हैं। चुनाव का एलान होने से पहले एबीपी सी वोटर का एक और ओपिनियन पोल सामने आया है।

इसे फाइनल ओपिनियन पोल का नाम उन्होंने दिया है। इसमें राज्यवार आंकड़े भी बताएं हैं।

इंडी गठबंधन को 156 सीटों का अनुमान

ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा चुनाव में एनडीए को 366, इंडी गठबंधन को 156 और अन्य को 21 सीटें मिलने की बात कही गई है।

हालांकि चुनाव के दौरान प्रचार में कहीं गई बातें और पार्टिंयों के घोषणा पत्र से इसमें उतार-चढ़ाव संभव है।

राज्यवार सीटों का अनुमानः

उत्तर प्रदेश : बीजेपी+: 74, एसपी+: 6
महाराष्ट्र : बीजेपी+: 28, कांग्रेस+: 20
आंध्र प्रदेश : बीजेपी+ : 20, कांग्रेस : 0, वाईएसआरसी : 5
पश्चिम बंगाल : बीजेपी: 19, कांग्रेस: 0, टीएमसी: 23
कर्नाटक : बीजेपी+: 23, कांग्रेस: 5
बिहार : बीजेपी+ : 32, राजद+ : 8
झारखंड : बीजेपी+ : 12, कांग्रेस : 0, जेएमएम : 2
दिल्ली : बीजेपी : 7, आप+ : 0
तेलंगाना : बीजेपी+: 4, कांग्रेस: 10, बीआरएस: 2
असम : बीजेपी+: 12, कांग्रेस: 2
पंजाब : बीजेपी: 1, कांग्रेस: 5, आप: 6, शिअद: 1
राजस्थान : बीजेपी: 25, कांग्रेस: 0
गुजरात : बीजेपी: 26, कांग्रेस: 0
उत्तराखंड : बीजेपी: 5, कांग्रेस: 0
केरल : बीजेपी+: 0, कांग्रेस+: 20
तमिलनाडु : बीजेपी+: 0, एडीएमके: 0, डीएमके+: 39
हिमाचल : बीजेपी: 4, कांग्रेस: 0
जम्मू कश्मीर : बीजेपी: 2, एनसी: 3
लद्दाख : बीजेपी: 1
हरियाणा : बीजेपी: 8, कांग्रेस: 2
मध्या प्रदेश : बीजेपी: 28, कांग्रेस: 1
छत्तीसगढ़ : बीजेपी: 11, कांग्रेस: 0

इसे भी पढ़ें

झारखंड कैबिनेट का समय फिर बदला, आचार संहिता से पहले कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं