रेड 2 : “नशा” गाने में तमन्ना भाटिया दिखी नई अवतार में , फैंस हुए खुश [Raid 2: Tamannaah Bhatia seen in a new avatar in the song “Nasha”, fans are happy]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Film Raid 2:

मुंबई ,एजेंसियां अजय देवगन और रितेश देशमुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 इन दिनों चर्चा में है। फिल्म के पहले गाने का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं। इस गाने का नाम नशा है, जो एक खास ट्रैक है, और यह गाना तमन्ना के स्त्री 2 के आज की रात गाने की याद दिलाता है।

नशा गाने में तमन्ना वही ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो उन्होंने स्त्री 2 के गाने आज की रात में पहनी थी। गाने का टीजर देखने से लगता है कि यह आज की रात गाने से काफी प्रेरित है, और सोशल मीडिया पर यह झलक वायरल हो गई है। तमन्ना भाटिया के फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Film Raid 2: रेड 2 के ट्रेलर हुआ रिलीज़

रेड 2 के ट्रेलर के बाद अब निर्माताओं ने गाने का यह टीजर जारी किया है, जिसमें तमन्ना अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है।

इसे भी पढ़ें

Cannes Film Festival 2025 : कान फिल्म फेस्टिवल खुलासा : ‘रेड कारपेट’ पर चलने के दिया जाता है पैसा ,सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने किया खुलासा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं