पंचायत-3 की रिलीज डेट को लेकर फैंस परेशान, अमेजन पर निकाल रहे भड़ास

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां।पंचायत‘ लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज है। इसके दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट को लेकर एक वीडियो ट्विस्ट के साथ शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोग नाराज गए हैं।

अमेज़न प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है कि ‘पंचायत‘ का सीजन 3 आ रहा है।

लेकिन कुछ सेकेंड बाद वह खुद को लौकी से छुपा लेता है। इसके बाद लिखा होगा कि लौकी के पीछे क्या है? जानने के लिए कैप्शन देखें।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पंचायत का नया सीजन कब आ रहा है? ‘तारीख जानने के लिए हमारे बॉयो में दिए गए लिंक पर जाएं और एक लौकी हटा लें।

लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ‘पंचायत 3‘ की रिलीज डेट का पता नहीं चल पाया है। मेकर्स के इस मजाक से फैंस नाराज हो गए हैं और फिर उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा जाहिर किया है।

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब तो हद हो गई भाई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘प्राइम को अनफॉलो करने का समय आ गया है।’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘लौकी छिलवाते समय कितना दर्द सहोगे?’

वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि ‘पंचायत 3‘ 20 मई को आ रही है, तो किसी ने कहा कि यह 28 मई को स्ट्रीम होगी। परंतु ऐसा लग रहा है कि अब आइपीएल खत्म होने के बाद ही पंचायत-3 रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें

सिलेंडर फटने से 3 मासूम समेत एक परिवार के 4 की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं