दिलजीत दोसांझ को फैन ने भेजा लीगल नोटिस, दिल लुमिनाटी टूर की टिकट ब्लैक मार्केटिंग के आरोप [Fan sends legal notice to Diljit Dosanjh, alleges black marketing of Dil Luminati Tour tickets]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

1 मिनट में सोल्ड आउट हुआ दिल्ली का शो

नई दिल्ली, एजेंसियां। पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ भारत के 10 शहरों में दिल-लुमिनाटी टूर करने वाले हैं। टूर की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस के बीच टिकट की मारा-मारी हो रही है।

इसी बीच टिकट बुकिंग में हुई गड़बड़ के चलते दिलजीत दोसांझ लीगल पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। दिलजीत पर धोखाधड़ी और हेरफेरी के आरोप लगे हैं।

हफ्तों से टिकट का इंतजार कर रही एक फीमेल फैन को जब शो का टिकट नहीं मिल पाया, तो उन्होंने दिलजीत दोसांझ समेत ऑर्गेनाइजर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है।

26 अक्टूबर को दिल्ली में शो

दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। 12 सितंबर को इस शो की टिकट विंडो ओपन की गई थी।

टिकट बुकिंग टाइम 1 बजे अनाउंस किया गया था, हालांकि ऑर्गेनाइजर्स ने इसे 12 बजकर 59 मिनट में ही ओपन कर दिया।

फ्री प्रेस जरनल के मुताबिक, हफ्तों से टिकट बुक करने का इंतजार कर रहीं दिल्ली की रहने वालीं रिद्धिमा कपूर 1 बजे का इंतजार कर रही थीं, लेकिन जब वो साइट पर गईं, तो शो हाउसफुल हो चुका था।

रिद्धिमा के अकाउंट से पैसे भी कट चुके थे, लेकिन बाद में उन्हें ये कहते हुए रिफंड दे दिया गया कि शो की टिकट एक मिनट पहले ही बिक चुकी हैं।

टिकट प्राइस में भी हेराफेरी का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धिमा, दिलजीत के शो के लिए इतनी एक्साइटेड थीं कि उन्होंने अर्ली बर्ड पास के लिए क्रेडिट कार्ड तक बनवा लिया था।

उन्होंने शो के ऑर्गेनाइजर्स पर भी टिकट प्राइज में हेराफेरी करने और कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं।

फैन का आरोप है कि टिकट्स की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है। महज 1 मिनट में सारे टिकट बिक जाने से साफ जाहिर है कि टिकट की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है।

फैन रिद्धिमा ने दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी लीगल नोटिस भेजा है।

इसे भी पढ़ें

‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं