नागपुर हिंसा पर फडणवीस का बड़ा बयान: ‘छावा फिल्म ने लगाई आग, उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई’ [Fadnavis’s big statement on Nagpur violence: ‘Chhava film caused the fire, strict action will be taken against the rioters’]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

महाराष्ट्र ,एजेंसियां। महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी थी। महाल और हंसपुरी क्षेत्रों में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई घरों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। अब इस हिंसा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है।

फडणवीस ने क्या कहा

फडणवीस ने कहा कि यह हिंसा और दंगे की योजना पहले से ही बनाए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में रिलीज हुई छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को और भड़का दिया । हालांकि, उन्होंने राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की हैं ।

सीएम ने स्पष्ट किया कि इस हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा कि पुलिस पर किए गए हमले को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस हिंसा में कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें

औरंगजेब कब्र विवाद- नागपुर में पथराव-आगजनी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं