Entertainment: ‘मेट्रो इन दिनों’ का ‘जमाना लगे’ गाना रिलीज, आदित्य-सारा संग दमदार स्टारकास्ट 4 जुलाई को मचाएगी धमाल [Metro In Dino’s ‘Zamana Lage’ song released, Aditya-Sara along with strong star cast will rock on 4th July]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Entertainment:

मुंबई, एजेंसियां। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का नया गाना ‘जमाना लगे’ का टीज़र टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। इस टीज़र में फिल्म की दमदार स्टारकास्ट की झलक देखने को मिली है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार शामिल हैं।

Entertainment: जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि आदित्य रॉय कपूर दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और पहली बार सारा अली खान के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। फिल्म पहले 2024 में रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से इसकी रिलीज टाल दी गई थी। अब दर्शकों को इस फिल्म और इसके संगीत से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि अनुराग बसु की पिछली फिल्में जैसे ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ को भी खूब सराहना मिली थी।

इसे भी पढ़ें

Entertainment: प्रभास की ‘स्पिरिट’ से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, अब एटली-अल्लू अर्जुन के साथ करेंगी अगली फिल्म

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं