Entertainment: ‘खिचड़ी 3’ का इंतजार खत्म, 2027 में दर्शकों के बीच आएगी तीसरी फिल्म [The wait for ‘Khichdi 3’ is over, the third film will come to the audience in 2027]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Entertainment:

मुंबई, एजेंसियां। कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘खिचड़ी’ की तीसरी फिल्म का एलान हो चुका है। निर्माता जमनादास मजेठिया ने हाल ही में फराह खान के यूट्यूब चैनल पर एक स्पेशल एपिसोड में ‘खिचड़ी 3’ के बारे में ऐलान किया। इस एपिसोड में फराह खान ने ‘खिचड़ी’ की पूरी कास्ट को बुलाया था, और उसी मौके पर जमनादास ने फिल्म के बारे में जानकारी दी।

खास बात यह है कि ‘खिचड़ी 3’ 2027 में रिलीज होगी, जो कि ‘खिचड़ी’ टीवी सीरियल के 25 साल पूरे होने का साल भी होगा। इस मौके पर प्रोडक्शन हाउस का भी जश्न मनाया जाएगा और एक धमाकेदार फिल्म की तैयारी की जा रही है।

Entertainment: ‘खिचड़ी’ फ्रेंचाइजी का सफर

2002 में टीवी सीरियल के रूप में ‘खिचड़ी’ ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। इसके बाद, फिल्म की फ्रेंचाइजी में दो हिट फिल्में आईं। अब, इसके तीसरे भाग का इंतजार दर्शकों के लिए और भी रोमांचक हो गया है।

Entertainment:’खिचड़ी’ री-रिलीज़ की भी तैयारी

इसके अलावा, जमनादास ने यह भी बताया कि वे ‘खिचड़ी’ को री-रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं। यह खास री-रिलीज़ 04 मई 2025, वर्ल्ड लाफ्टर डे के मौके पर हो सकती है।

Entertainment: फिल्म में क्या होगा खास?

इस बार ‘खिचड़ी 3’ में एक जबरदस्त कहानी और स्टार कास्ट को लेकर फिल्म बनाई जाएगी, ताकि दर्शकों को वही पुराना मजा मिले। फिल्म में जमनादास के अलावा अनंग देसाई, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक और निमिषा वखारिया जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की थीं और इस बार भी उनकी वापसी की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

होली को लेकर ये बोल फंसी फराह खान, केस दर्ज 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं