Entertainment: प्रभास की ‘स्पिरिट’ से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, अब एटली-अल्लू अर्जुन के साथ करेंगी अगली फिल्म [Deepika Padukone out of Prabhas’ ‘Spirit’, now Atlee-Allu Arjun]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Entertainment:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बहुचर्चित फिल्म ‘स्पिरिट’ से किनारा कर लिया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले थे, लेकिन दीपिका की कुछ शर्तों के कारण यह प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गया। दीपिका ने मां बनने के बाद काम पर लौटते हुए तय किया है कि वह एक दिन में केवल 8 घंटे ही काम करेंगी और शूटिंग के घंटे उनके सेट पर पहुंचने के समय से गिने जाएंगे, न कि पहले शॉट से। इसके अलावा उन्होंने तेलुगु में डबिंग न करने की बात भी रखी थी। संदीप रेड्डी वांगा को यह शर्तें स्वीकार नहीं थीं, जिस वजह से अब उन्होंने फिल्म के लिए नई अभिनेत्री की तलाश शुरू कर दी है।

Entertainment: एटली का काम करने का तरीका दीपिका को है पसंद

इस बीच, ‘जवान’ के निर्देशक एटली, जो पहले भी दीपिका के साथ काम कर चुके हैं, ने इस मौके का फायदा उठाया और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। यह एक मेगा बजट साउथ फिल्म होगी, जिसमें दीपिका के अपोज़िट साउथ के पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म 2025 के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है।

एटली का काम करने का तरीका दीपिका को रास आता है, क्योंकि वह एक शिफ्ट में चार घंटे से अधिक काम नहीं करवाते और पूरी प्लानिंग के साथ शूटिंग करते हैं। दीपिका की प्रेग्नेंसी के बाद यह उनकी पहली बड़ी फिल्म होगी, और अब वह केवल उन्हीं प्रोजेक्ट्स को चुन रही हैं जो उनके काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद करें।

इसे भी पढ़ें

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का ऐलान, डायरेक्टर एटली के साथ पहली बार करेंगे काम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं