Entertainment: सनी देओल की ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, 100 करोड़ क्लब से दूर [Sunny Deol’s ‘Jaat’ flops at the box office, far from the 100 crore club]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Entertainment:

मुंबई, एजेंसियां। सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंतिम सांसें गिन रही है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अब इसकी रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है।

Entertainment: 45-46वें दिन की कमाई आई सामने:

फिल्म ने अपने शुरुआती हफ्तों में ठीकठाक कमाई की थी, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों की रुचि कम होती गई। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, जाट ने 45वें और 46वें दिन सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Entertainment: अब तक कुल कलेक्शन:

फिल्म का अब तक का नेट कलेक्शन 88.61 करोड़ रुपये तक पहुंचा है, जो 100 करोड़ क्लब से अभी भी काफी दूर है। फिल्म की थिएटर में मौजूदगी अब अंतिम चरण में है और जल्द ही इसकी स्क्रीनिंग पूरी तरह से बंद होने की संभावना है।

Entertainment: कहानी और निर्देशन:

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनी ने किया है। फिल्म में रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि मजबूत स्टारकास्ट और शुरुआती प्रचार के बावजूद फिल्म लंबी दौड़ नहीं भाग सकी।

इसे भी पढ़ें

Jaat: सनी देओल की ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 7 दिनों में 46 रिकॉर्ड्स तोड़कर ‘गदर’ को चुनौती दी!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं