झांसी जेलर पर हमला करने वाले का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली [Encounter of the person who attacked Jhansi jailor, shot in the leg]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पुलिस ने घेर कर 20 मिनट फायरिंग की

झांसी, एजेंसियां। झांसी में जेलर पर हमला करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है। वह हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव का बेटा है। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को हमला हुआ था।

पेड़ों की ओट लेकर भाग रहा थाः

पेड़ों की ओट लेकर भाग रहा था, दोनों तरफ से गोलियां चलीं सिटी एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा- गुरुवार को नवाबाद थाना पुलिस व स्वाट टीम को जानकारी मिली कि सुमित सुकुवां-ढुकवां कॉलोनी के पीछे जंगल में अपने साथी का इंतजार कर रहा है।

पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की। इसके बाद सुमित ने फायरिंग कर दी। वह पेड़ों की ओट लेता हुआ भाग रहा था। करीब 20 मिनट तक पुलिस ने सुमित का पीछा किया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।

इस बीच पुलिस की एक गोली सुमित के दाएं पैर में लग गई, जिससे वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अरेस्ट करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसे भी पढ़ें

झांसी में जेलर पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं