Electric SUV : Maruti की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara 4 अप्रैल को होगी लॉन्च, 500 KM रेंज और 7 एयरबैग से लैस [Maruti’s first electric SUV e-Vitara will be launched on April 4, equipped with 500 KM range and 7 airbags]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Electric SUV :

नई दिल्ली,एजेंसियां मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को 4 अप्रैल 2025 को लॉन्च करने जा रही है। यह कार 500 किलोमीटर तक की रेंज और सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स के साथ आएगी। इसे हाल ही में ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था।

Electric SUV : दमदार बैटरी और पावरफुल रेंज

e-Vitara दो बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी, जिसमें एक 141 bhp की पावर देगा और दूसरा 171 bhp की पावर जनरेट करेगा। दोनों बैटरी वेरिएंट्स में 189 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

Electric SUV : स्टाइलिश एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर

LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ स्टाइलिश लुक। 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। डुअल-टोन इंटीरियर ऑप्शन और स्प्लिट-फोल्डिंग सीट्स के साथ अधिक स्पेस। डुअल स्क्रीन डिस्प्ले और एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

Electric SUV : सेफ्टी और एडवांस फीचर्स

ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी, जिससे कार अधिक सुरक्षित होगी। एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स। सभी वेरिएंट्स में 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलेंगे।

Electric SUV: वेरिएंट्स और संभावित कीमत

e-Vitara को तीन वेरिएंट्स – Delta, Zeta और Alpha में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV की संभावित कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

Electric SUV : कब और कहां मिलेगी?

मारुति सुजुकी की e-Vitara 4 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी, और यह Nexa डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। यह कार भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 को कड़ी टक्कर दे सकती है।

इसे भी पढ़ें

मारुति सुजुकी ने एमलगो लैब्स में छह प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं