उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत के करीबी नेता और उनकी बहन के घर ED का छापा [ED raids the house of a leader close to former Uttarakhand CM Harish Rawat and his sister]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

देहरादून, एजेंसियां: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी सहयोगी और कांग्रेस नेता राजीव जैन और उनकी बहन के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह छापेमारी की।

ईडी की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा, जिसमें राजीव जैन का घर, उनके शोरूम और उनकी बहन का घर शामिल था।

ईडी की कार्रवाई और दस्तावेजों की तलाशी

ईडी की टीम ने राजीव जैन के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और दस्तावेजों की तलाशी ली। सुरक्षा को देखते हुए, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान भी ईडी टीम के साथ मौजूद थे।

छापेमारी के दौरान, ईडी ने राजीव जैन के घर से दो ट्रॉली बैग और उनके पास के घर से एक बड़ा थैला बरामद किया। इसके अलावा, दिल्ली में उनके दो ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

राजीव जैन उत्तराखंड के एक प्रमुख प्रॉपर्टी कारोबारी हैं और उनके खिलाफ पहले भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। 2017-18 में भी इनकम टैक्स विभाग ने उनके घर पर कार्रवाई की थी। हालांकि, इस बार ईडी की कार्रवाई के उद्देश्य को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसे लेकर विभिन्न तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

राजमहल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव के घर ED का छापा 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं