शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर पर ED की रेड, 15 ठिकानों पर दबिश [ED raids Shilpa Shetty’s husband Raj Kundra’s house, raids on 15 locations]

2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंडा के ठिकानों पर ED ने रेड की है। आज सुबह करीब 6 बजे ED की टीम सांता क्रूज स्थित बॉलीवुड प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के आवास पर पहुंची।

यहां वे अपनी पत्नीु शिल्पाप शेट्टी के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि पोर्नोग्राफी के जरिये मनी लान्ड्रिंग मामले में ED ने दबिश दी है।

इसके साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर भी ED की टीम ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में करीब 15 ठिकानों पर एक साथ ED की टीम ने दबिश दी है।

ED ने बंगला और फार्म हाउस खाली कराने का भेजा था नोटिसः

ED ने विगत 3 अक्टूबर को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुहू स्थित बंगला और पुणे के फार्म हाउस को खाली करने का नोटिस भेजा था। यह नोटिस मनी लान्ड्रिंहग से जुड़े मामले में दिया गया था। कुंद्रा पर बिटकॉइन के जरिये पैसे की हेरफेरी का आरोप था।

पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार भी हो चुके हैं कुंद्राः

बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर ‘अश्लील’ फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस के अधिकारियों का दावा था कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे।

पुलिस ने यह भी कहा था कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के जरिये मोटी कमाई कर रही थी। दरअसल, एक लड़की ने मुंबई के मालवाणी थाने में राज कुंद्रा और इनकी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

उसने आरोप लगाया था कि ये लोग फि‍ल्मोंय और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों से अश्लीेल फि‍ल्मओ करा रहे हैं। इस मामले में पुलिस की जांच में पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने का खुलासा हुआ था।

इसे भी पढ़ें

ED के नोटिस के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट

Share This Article
Exit mobile version