बिहार: लालू के करीबियों पर ईडी की दबिश, RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर छापा

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना। लालू यादव के करीबियों पर एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है। आरा जिला के संदेश से राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है।

यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है। बताया जा रहा है कि विधायक का परिवार आवास में मौजूद नहीं है।

विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी संदेश से पूर्व विधायक रह चुके हैं। अरुण यादव लालू यादव के करीबी माने जाते हैं।

विधायक किरण देवी के पति अरुण कुमार यादव बालू का कारोबार करते हैं। अरुण यादव पहले से ही सीबीआई की रडार पर हैं।

पिछले साल अरुण यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। जनवरी 2024 में भी सीबीआई की टीम ने आरजेडी विधायक किरण देवी के घर पर छापा मारा था।

बताया जाता है कि अरुण यादव ने बालू से खूब कमाई की है। आरोप है कि लालू परिवार को भी तोहफे के तौर पर कई फ्लैट दिए हैं, जिसकी जांच चल रही है। इसी को लेकर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अहले सुबह ईडी की टीम विधायक के आवास पर छापा मारा। अधिकारियों की मौजूदगी में आवास के अंदर छापेमारी चल रही है।

इस दौरान किसी के आने-जाने पर रोक है। पिछले साल 16 मई को विधायक के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी। इस दौरान कई कागजात जब्त किये गये थे।

इसे भी पढ़ें

अरवा राजकमल बने मुख्यमंत्री के प्रभारी सचिव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं