‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई 700 करोड़ पार [Earnings of ‘Kalki 2898 AD’ cross Rs 700 crore]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ पिछले गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म को देखने के लिए लोग इतने बेकरार थे कि देशभर में कई जगह फिल्म के मॉर्निंग शोज में भी टिकट नहीं मिली।

प्रभास के स्टारडम और अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे स्टार्स के होने से ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए लोगों में शुरुआती एक्साइटमेंट तो था ही। लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज और व्यूअर्स से मिली जानदार तारीफों ने फिल्म को और भी ज्यादा पावरफुल बना दिया।

बुधवार को फिल्म ने थिएटर्स में 7 दिन पूरे कर लिए हैं और इतने में ही ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पोजीशन बहुत तगड़ी बना चुकी है। फिल्म पहले ही सप्ताह में 700 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

‘कल्कि 2898 AD’ के लिये जोरदार रहा पहला हफ्ता

गुरुवार को रिलीज होने से फिल्म को पहले वीकेंड में 3 की बजाय 4 दिन मिले और वीकेंड में ही इसने 309 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन कर डाला।

सोमवार को भी फिल्म न्यूनतम गिरावट के साथ 34.15 करोड़ कमाने में कामयाब रही और मंगलवार को भी इसकी कमाई फिर से गिरकर 27 करोड़ तक पहुंच गई।

कल्कि 2898 AD को हिन्दी व्यूअर्स ने भी काफी पसंद किया। मंगलवार को फिल्म ने हिंदी में 13 करोड़ की कमाई की।

वहीं बुधवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ कमाए । बहुत मामूली सी गिरावट के साथ आया कलेक्शन बताता है कि हिंदी में तो फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।

प्रभास की फिल्म का नेट हिंदी कलेक्शन 7 दिन में 152 करोड़ से ज्यादा हो गया है और इसने 2024 में हिंदी का सबसे बड़ा फर्स्ट वीक कलेक्शन किया है।

इसे भी पढ़ें

सालों बाद थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे अमिताभ, बेटे अभिषेक और दोस्तों के साथ देखी ‘कल्कि’

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं