बिहार में सूखे की स्थिति, डीजल अनुदान की प्रक्रिया शुरु [Drought situation in Bihar, process of diesel grant started]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार में मानसून की गति धीमी पड़ गई है। बहुत कम बारिश होने के कारण राज्य में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूखे की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार गंभीर है।

बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हम सबने इसके लिए पहले से तैयारी कर रखी थी और हमने कैबिनेट से डीजल Subsidy के लिए 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति पहले ही ले ली थी।

‘कम बारिश के कारण धान की फसल प्रभावित हो रही है’

मंगल पांडेय ने कहा कि इस बीच मौसम विभाग से जानकारी मिली थी कि बिहार में औसत बारिश होगी। लेकिन पिछले 15-20 दिनों में सापेक्ष अनुमान के अनुसार बारिश नहीं हुई है और कम बारिश के कारण धान की फसल निश्चित रूप से प्रभावित हो रही है। इसमें कमी आ रही है।

‘हमने किसानों को डीजल सब्सिडी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है…’

कृषि मंत्री ने कहा कि Chief Ministerके स्तर पर इसकी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि डीजल सब्सिडी के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को तत्काल शुरू किया जाए।

उसी आधार पर कृषि विभाग ने डीजल सब्सिडी देने के लिए पोर्टल खोला है और हमने किसानों को डीजल सब्सिडी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में फिर सुखाड़ के संकेत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं