डॉ मीनेश शाह NCDFI अध्यक्ष बने

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCDFI) ने अपनी बोर्ड की बैठक में डॉ. मीनेश शाह को चेयरमैन नियुक्त किया है।

इस पद का चुनाव निर्वाचन अधिकारी आणंद (गुजरात) के जिलाधिकारी प्रवीण चौधरी की देखरेख में पूरा हुआ।

डॉ. मीनेश शाह इससे पहले नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के चेयरमैन पद पर कार्यरत थे।

डॉ. मीनेश शाह मदर डेयरी, नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, ग्रामीण प्रबंध संस्थान में भी काम कर चुके हैं।

  • NCDFI की बैठक में 8 डायरेक्टर्स को नियुक्त किया गया।
  • इसमें झारखंड दुग्ध महासंघ से डॉ. मीनेश शाह को नियुक्त किया।
  • डॉ. मंगत जीत राय को सिक्किम दुग्ध महासंघ में नियुक्त किया।
  • शामलभाई बी पटेल को गुजरात दुग्ध महासंघ का डायरेक्टर बनाया गया।
  • हरियाणा दुग्ध महासंघ में रणधीर सिंह की नियुक्ति हुई।
  • के. एस. मणि को केरल दुग्ध महासंघ में डायरेक्टर नियुक्त किया।
  • बालचंद्र एल जाराकिहोली, कर्नाटक दुग्ध महासंघ के डायरेक्टर बने।
  • पंजाब दुग्ध महासंघ से नरिंदर सिंह शेरगिल को डायरेक्टर नियुक्त किया।
  • समीर कुमार परीदा को पश्चिमी असम दुग्ध महासंघ की जिम्मेदारी सौंपी।
  • NCDFI देश में डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए काम करता है।

इसे भी पढ़ें

आकाश में और मजबूत हुआ भारत, सेना को मिला आकाशवीर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं