डॉक्टर बोले- ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को 7% विकलांगता, कोटे से चयन के लिए 40% डिसेबिलिटी जरूरी [Doctor said – Trainee IAS Pooja Khedkar has 7% disability, 40% disability is necessary for selection from quota]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ऑफिसर ने एड्रेस भी गलत बताया था

पुणे, एजेंसियां। UPSC सिलेक्शन को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर का विकलांगता सर्टिफिकेट सामने आया है।

पुणे के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (YCM) अस्पताल से 24 अगस्त 2022 को जारी इस सर्टिफिकेट में उन्हें 7% विकलांग बताया गया है।

UPSC के नियम के मुताबिक विकलांग कोटे से सिलेक्शन के लिए 40% डिसेबिलिटी होना जरूरी है।

YCM के डीन राजेंद्र वाबले ने 16 जुलाई को कहा- 7% का मतलब है कि शरीर में कोई बड़ी विकलांगता नहीं है। पूजा का मामला लोकोमोटर डिसेबिलिटी यानी चलने-फिरने में परेशानी से जुड़ा है।

पुणे के विकलांगता आयुक्त कार्यालय ने पुलिस को पूजा खेडकर की ओर से पेश किए गए सर्टिफिकेट की जांच करने के आदेश दिए हैं। इस सर्टिफिकेट में पूजा ने अपना एड्रेस भी गलत बताया था।

इसे भी पढ़ें

देर रात ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के घर क्यों पहुंची पुलिस ?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं