DM अंशुल कुमार ने चप्पल पहनकर ऑफिस पहुंचे सीओ को लगाई फटकार, किया कड़ा निरीक्षण [DM Anshul Kumar reprimanded the CO who reached the office wearing slippers and conducted a strict inspection]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार के बांका जिले के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को धोरैया प्रखंड का अचानक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कई अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को देखा। इस दौरान उन्होंने पाया कि सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह सात मिनट की देरी से कार्यालय पहुंचे और चप्पल पहनकर आए थे।

डीएम का गुस्सा फूटा, सीओ को दी फटकार

सीओ का समय पर न पहुंचना और चप्पल पहनकर कार्यालय पहुंचने पर डीएम अंशुल कुमार का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने सीओ की कड़ी फटकार लगाई और उनके आचरण में सुधार की हिदायत दी। डीएम ने बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच की और अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची तैयार करने का आदेश दिया।

साफ-सफाई और अन्य निर्देशों पर डीएम की नाराजगी

डीएम ने अंचल कार्यालय में साफ-सफाई की कमी पर भी नाराजगी जताई। शौचालय और परिसर की स्थिति को लेकर उन्होंने बीडीओ राजेश कुमार को सुधार के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने जर्जर भवन को हटाने और सूखी लकड़ियों की नीलामी करने का आदेश दिया, ताकि कार्यों में सुधार किया जा सके।

इसे भी पढ़ें

बिहार में मिले 16 फर्जी शिक्षक, हुआ ये एक्शन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं