दिलजीत दोसांझ का तेलंगाना सरकार पर कटाक्ष-विदेशी मनमर्जी करें, अपने कलाकारों पर रोक क्यों [Diljit Dosanjh’s sarcasm on Telangana government – Foreigners can do as they please, why ban their artistes?]

2 Min Read

अमृतसर, एजेंसियां। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हैदराबाद में आयोजित अपने कॉन्सर्ट के दौरान अपने गानों पर लगे प्रतिबंधों को लेकर तेलंगाना सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने मंच से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के कलाकारों को अपने ही देश में गाने से रोका जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को पूरी आजादी दी जाती है।

ज्यादा टिकट बिकें, तो कुछ लोगों को हजम नहीं होताः

दिलजीत दोसांझ ने इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम के प्रति भी सजग किया और टिकट स्कैम को लेकर क्लैरिफिकेशन भी दी। दलजीत ने मंच से कहा कि कुछ लोगों को हजम नहीं होता कि उनकी टिकट इतनी जल्दी बिक क्यों जाती हैं। वे कई सालों से काम कर रहे हैं, एक दिन में फेमस नहीं हुए।

शराब-हिंसा के गानों पर लगा है प्रतिबंधः

तेलंगाना सरकार ने उन्हें कहा कि अगर साइबर क्राइम होता है तो पहला घंटा गोल्डन आवर होता है। तुरंत 1930 पर कॉल करें। कुछ लोग उनकी टिकट पहले खरीद कर बाद में महंगी बेचती हैं। ये मुश्किल विदेशों में भी है। वहां भी इसका हल नहीं निकला। लेकिन इस चीज को भी धीरे-धीरे ठीक कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

दिलजीत दोसांझ को फैन ने भेजा लीगल नोटिस, दिल लुमिनाटी टूर की टिकट ब्लैक मार्केटिंग के आरोप

Share This Article
Exit mobile version