दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी पलटी, जमादार की मौत, महिला पुलिसकर्मी सहित दो गंभीर घायल [Dial 112 vehicle overturns in Darbhanga, Jamadar killed, two seriously injured including female policeman]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

दरभंगा, एजेंसियां। बिहार के दरभंगा जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां डायल 112 की गश्ती गाड़ी अचानक पलट गई। इस हादसे में एक जमादार की मौत हो गई, जबकि महिला पुलिसकर्मी और एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब पुलिस वैन सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर लौट रही थी। हादसे में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में चल रहा है।

मृतक पुलिसकर्मी की पहचान

मृतक पुलिसकर्मी की पहचान स्व. महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान (59) के रूप में हुई है, जो बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव के निवासी थे। घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा और सिपाही अर्चना कुमारी शामिल हैं।

हादसे का कारण

घटना के बारे में जानकारी देते हुए चालक जीके झा ने बताया कि पुलिस वैन पेट्रोलिंग के दौरान सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर लौट रही थी, तभी अचानक वैन के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे गाड़ी पलट गई।

पुलिस की जांच जारी

घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें

दो महिला बाउंसर से छेड़छाड़, रेस्तरां मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं