सबरीमाला मंदिर में फ्लाईओवर से फ्लाईओवर से कूदने से श्रद्धालु की मौत [Devotee dies after jumping from flyover at Sabarimala temple]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

तिरुवनन्तपुरम, एजेंसियां: केरल के पतनमतिट्टा ज़िले में सोमवार को सबरीमाला में एक श्रद्धालु की फ्लाईओवर से कूदने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कनकपुरा निवासी कुमार स्वामी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय कुमार स्वामीसन्निधानम से मलिकप्पुरम तक जाने वाले फ्लाईओवर से नीचे कूद गए थे।

पुलिस ने बताया कि कुमार ने 16 दिसंबर शाम करीब 6:30 बजे मलिकप्पुरम में फ्लाईओवर की शीट वाली छत से करीब 20 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। गिरने के कारण उसके हाथ और पैर में चोट लग गई। ऐसे में उन्हें कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मानसिक रूप से था परेशान श्रद्धालु

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि उन्हें मानसिक परेशानी थी। शव को अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है। घटना सोमवार शाम की है और श्रद्धालु दो दिन से वहां रह रहा था।

इसे भी पढ़ें

मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं