आईफोन डिलीवर करने गए डिलीवरी बॉय की हत्या, अबतक नहीं मिला शव [Delivery boy who went to deliver iPhone murdered, body not found yet]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लखनऊ, एजेंसियां । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, डिलीवरी बॉय भरत साहू की हत्या उस वक्त हुई जब वह एक ग्राहक को आईफोन डिलीवर करने गया था। आरोपी ने 1.5 लाख रुपये का कैश ऑन डिलीवरी (COD) भुगतान न करने के लिए साहू की हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शशांक सिंह ने जानकारी दी कि चिनहट इलाके के गजानन नामक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से 1.5 लाख रुपये का आईफोन ऑर्डर किया था।

उसने सीओडी का विकल्प चुना था, लेकिन फोन मिलने पर उसने और उसके साथी ने डिलीवरी बॉय की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद साहू के शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया गया।

23 सितंबर को निशातगंज निवासी डिलीवरी बॉय भरत साहू गजानन के घर फोन देने गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। जब साहू दो दिन तक घर नहीं आया, तो उसके परिवार वालों ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच के दौरान साहू की कॉल डिटेल खंगाली, जिससे आरोपी गजानन और उसके दोस्त आकाश तक पहुंचने में कामयाब रही।

डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या के बाद वह मुंबई भाग गया था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस अभी तक साहू का शव बरामद नहीं कर पाई है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम नहर में शव की खोजबीन कर रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही शव बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना ने लखनऊ में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं