Delhi-NCR: Delhi-NCR में ISI की आतंकी साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार, रांची से जुड़े तार [ISI’s terrorist plot in Delhi-NCR failed, two arrested, links to Ranchi]

3 Min Read

Delhi-NCR:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने Delhi और NCR में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। यह साजशि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा रची गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को तीन महीने के गुप्त ऑपरेशन के बाद दो जासूसों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नेपाली मूल का पाकिस्तानी नागरिक और दूसरा भारतीय है। इस ऑपरेशन से देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा टल गया।

Delhi-NCR: सुरक्षा एजेंसियों को जनवरी में मिली थी सूचनाः

सुरक्षा एजेंसियों को जनवरी में खुफिया जानकारी मिली थी कि ISI ने भारत में हमले की साजिश रची है और इसके लिए एक पाकिस्तानी जासूस को नेपाल के रास्ते भारत भेजा गया है। इस जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने जनवरी से मार्च तक गुप्त ऑपरेशन चलाया। 15 फरवरी को सेंट्रल दिल्ली से स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी जासूस अंसारुल मियां अंसारी को गिरफ्तार किया, जब वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान वापस जाने की कोशिश कर रहा था। अंसारुल के पास से भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए।

Delhi-NCR: खुफिया जानकारी लेकर लौट रहा था अंसारूलः

जांच में पता चला कि अंसारुल नेपाली मूल का है, लेकिन वह 2008 से कतर में टैक्सी चला रहा था। वहीं उसका आईएसआई से संपर्क हुआ। जून 2024 में वह रावलपिंडी पहुंचा और अपने पाकिस्तानी हैंडलर से मिलकर भारत में जासूसी और हमले की योजना बनाई। अंसारुल को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

Delhi-NCR: रांची का अखलाक था सहयोगीः

इसके बाद मार्च में रांची के रहने वाले अखलाक आजम को गिरफ्तार किया गया, जो अंसारुल का सहयोगी था। दोनों जासूस लगातार पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह ऑपरेशन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है। इस सफलता ने न केवल आतंकी साजिश को नाकाम किया, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करने का संदेश भी दिया है।

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor: कोलकाता में 7 ड्रोन दिखे

Share This Article
Exit mobile version